एक दिवसीय ओरीएन्टेशन कार्यशाला का आयोजन
पटना (TBN रिपोर्ट्स) | राजधानी पटना में गुरुवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (बीएसडीएमए) की ओर से एक दिवसीय ओरीएन्टेशन (अभिविन्यास) कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें आग से बचाव, जोखिम में कटौती, तैयारियों और क्षमता निर्माण संबंधी दिशा-निर्देश आदि पर प्रकाश डाला गया. इस कार्यशाला का आयोजन पटना के निरीक्षण भवन में किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वीसी व्यास जी, IAS और डॉ उदय कांत मिश्रा सदस्य, बीएसडीएमए ने किया.
इस कार्यशाला में एन रामचंद्रुडु (अतिरिक्त सचिव, डीएमडी) और एस.बी. मीणा (सचिव, बीएसडीएमए) तथा लगभग 175 लोगों ने भाग लिया. इसमें एसडीआरएफ, बिहार फायर सर्विसेज के प्रतिनिधि, कई जिलों के एडीएम, कई होमगार्ड कमांडेंट, पुलिस अधिकारी, मुखिया (एस), सरपंच (एस), प्रधान (एस), विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि (स्वास्थ्य, शहरी विकास, पीएचईडी, जल संसाधन, ऊर्जा, डीएमडी और सामान्य प्रशासन), आईओसीएल के अधिकारी और विभिन्न निजी अस्पतालों (HMRI PARAS, RUBAN, SAHYOG, UDYAN) के डॉक्टर व सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए.