अपना शहरक्राइमफीचर

जमीनी विवाद में तेज़ाब फेंका, 8 लोग जख्मी

समस्तीपुर (TBN रिपोर्ट) | बिहार में लॉकडाउन के दौरान समस्तीपुर से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. जिसके अनुसार दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद के दौरान हुए एसिड अटैक में 8 लोग बुरी तरफ जख्मी हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है .

मिली जानकारी के अनुसार दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले दो भाइयों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था.

बताया जा रहा है कि पंचायत ने दोनों भाइयों के बीच इस मामले को लेकर पहले भी सुलह करवा कर जमीनी विवाद को सुलझा दिया था.

आज दुबारा आरोपी पक्ष के द्वारा उक्त जमीन पर घर बनाने का प्रयास किया जा रहा था. पीड़ित पक्ष द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी पक्ष के द्वारा पहले से छुपा कर रखे गए एसिड से हमला कर दिया गया .

एसिड अटैक की इस घटना में 3 महिला सहित कुल 8 लोग जख्मी हो गए हैं . जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चार आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.