राजद दहाई अंक में भी नहीं पहुंच पाएगा – सेतु
पटना (TBN रिपोर्टर) | बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सेतु ने मंगलवार को राजद एमपी मीसा भारती को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि मीसा भारती को बड़ी-बड़ी बातें करने की बजाय पहले अपने ननिहाल परिवार और घर को देखना चाहिए. सेतु ने मीसा को ये नसीहत देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास लिए जितना काम किया है, उसे पूरे प्रदेश के लोग अच्छी तरह से जानते हैं. मीसा भारती को पहले मिट्टी, मॉल और आय से अधिक संपत्ति के मामले में तो पटना से लेकर दिल्ली तक हाजिरी लगा-लगा कर हिसाब दें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहारियों के अस्मिता को ख्याल रखते हुए बिहारियों के मान और सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष किया है जिसका परिणाम यह है कि बिहार के लोगों ने लगातार 15 वर्षों से नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठा कर रखा है. मीसा भारती को यह नहीं भूलना चाहिए कि बिहार में उनके माता-पिता के शासन को जंगल राज के नाम से लोग जानते हैं. उस वक्त बिहार का नाम लेना अपमान समझा जाता था. जब से नीतीश कुमार ने 2005 में बिहार की कमान संभाली, तभी से राज्य की तस्वीर बदल गई. सेतु ने जोर देकर कहा कि इस वर्ष बिहार के लोग विधानसभा चुनाव में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को दो तिहाई से भी अधिक सीटों पर जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि राजद दहाई अंक में भी नहीं पहुंच पाएगा.