BreakingPoliticsअपना शहरफीचरवीडिओ

आरजेडी स्थापना दिवस पर डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि का विरोध

बगहा (इमरान अजीज – The Bihar Now) | आरजेडी स्थापना दिवस पर रविवार को रामनगर और बगहा में साईकिल रैली निकाल कर सरकार का विरोध जताया गया. देश में डीजल और पेट्रोल मूल्य में बेतहाशा वृद्धि का आरजेडी नेता तथा कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.

रामनगर में डॉ धनंजय द्विवेदी के नेतृत्व में भगत सिंह चौक शिवमंदिर होते अंबेडकर चौक तक साईकिल रैली निकाली गई जबकि बगहा में युवा आरजेडी अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं आरजेडी की ओर से एनएच 727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क जाम कर नारेबाज़ी की गई.

दूसरी ओर, आरजेडी नेता कृष्णनंदन सिंह ने डीजल और पेट्रोल मूल्य में बृद्धि का अनोखा विरोध किया. पेट्रोल तथा डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ कृष्णनंदन सिंह टायर बैलगाड़ी लेकर रोड पर निकले. बताते चले कि कृष्णनंदन सिंह रामनगर भावल पंचायत के पूर्व मुखिया और पंचायती राज आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. इस रैली में टायर बैलगाड़ी के साथ भारी संख्या में लोग शामिल हुए तथा गांव से शहर तक क़रीब 5 किलोमीटर चलकर विरोध जताया.