Big NewsPoliticsअपना शहरफीचरवीडिओ

पीएम को लेकर आरजेडी विधायक का अजीबोगरीब बयान

सासाराम (धनंजय तिवारी – The Bihar Now) | बुधवार को सासाराम में आरजेडी के विधायक डॉ. अशोक कुमार ने नरेंद्र मोदी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत के लिए एक कुलक्षण प्रधानमंत्री हैं.

विधायक ने कहा कि कुलक्षण पीएम नरेंद्र मोदी के समय में केदारनाथ में जलप्रलय आया और केदारनाथ का मंदिर बर्बाद हो गया. यही नहीं, जब ये गुजरात का मुख्यमंत्री बने थे, उसी वक्त गुजरात में भयानक भूकंप आया था जिसमें पूरा गुजरात और कच्छ तबाह हो गया.

आरजेडी विधायक यह भी कहा कि अपने देश के पिछले सौ सालों के इतिहास में इतना बड़ा महामारी कभी नहीं आया था. आज इनकी वजह से देश में कोरोना जैसी महामारी देश में आ गई.

राजद विधायक यहां तक ही नही रुके. पिछले सप्ताह प्रदेश में वज्रपात से 80 से अधिक लोगों की मौत के लिए भी पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेवार ठहराया तथा कहा कि इनके कुलक्षण के कारण पूरा देश तबाह हो गया है. इसलिए इनका देश से जाना बेहद जरूरी है क्योंकि इनका लक्षण देश के लिए ठीक नहीं है.

उन्होंने ये बातें सासाराम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.