भागलपुर में बिना सैंपल लिए ही भेजी कोरोना जांच रिपोर्ट, पूछने पर चुप रहने की धमकी
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | दोस्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से चंद्रभानु कुमार अपने दोस्त मिथिलेश कुमार के साथ सोमवार को भागलपुर सदर अस्पताल में सैंपल देने पहुंचे थे. चंद्रभानु ने बताया कि उनका सिर्फ नाम पता नोट किया गया था और सैंपल नहीं लिया गया था. मंगलवार सुबह उनके मोबाइल पर रिपोर्ट आया जिसमे मिथिलेश के साथ साथ उनका भी रिपोर्ट था. हालांकि रिपोर्ट निगेटिव है.
लकिन इससे स्वास्थ्य विभाग का जिम्मेदारी रखने वाले लोगो की एक बहुत बड़ी लापरवाही कह सकते है.उन्होंने बतया कि रिपोर्ट की सच्चाई जानने अस्पताल पहुंचे तो कोई सही से जबाव नहीं दे रहे थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एके मंडल ने दोबारा जांच करा लेने के साथ इस मामले को तूल नहीं देने को कहा.जब टेक्नीशियन से पूछा तो उल्टा नाराज होने लगे और चुप रहने की धमकी भी दी.
उन्होंने बताया कि सभी दोस्त अब डीएम से मिलकर इसकी सच्चाई जानने का प्रयास करेंगे, ताकि कोई आगे से कोई मानसिक रूप से परेशान नहीं हो.