Big Newsअपना शहरकोरोनावायरसफीचर

बिना सैंपल दिए ही शख्स की रिपोर्ट आ गई कोरोना पॉजिटिव

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में स्वास्थ्य विभाग इतनी तेजी से काम कर रहा है कि बिना सैंपल लिए ही लोगों को कोरोना पॉजिटिव घोसित कर दे रहा है. अब एक आरा के बुजुर्ग को भी कोरोना पॉजिटिव बताते हुए उनके घर पर दवा भेज दिया और खाने की सलाह भी दे डाली.

70 साल के बुजुर्ग बोले- हमने तो सैंपल दिया ही नहीं

रिपोर्ट घर आने के बाद 70 साल के बुजुर्ग शिवजनम सिंह ने कहा कि 11 जुलाई को बबुरा में जांच के लिए कैंप लगा था. वह भी अपना कोरोना टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराए थे. लेकिन सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्यकर्मी नहीं आए. बिना जांच के ही स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना पॉजिटिव बता दिया.

शिवजनम ने कहा कि उनको कोई कोरोना नहीं है. वह फिट है लेकिन कैंप लगा तो सोचे की वह भी जांच करा ले. लेकिन यह हैरान कर देने वाला मामला है.

बता दें कि इससे पहले पटना और अररिया में भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सबके सामने आ चुकी है. जहां बिना जांच के ही कोरोना पॉजिटिव बता दिया गया था. लगातार आ रहे इस तरह के मामले स्वास्थ्य विभाग की जांच के ऊपर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.