अपना शहरफीचरलाइफस्टाइल

पोषण परामर्श केंद्र की हुई स्थापना

भोजपुर (आमोद कुमार – The Bihar Now रिपोर्ट) | राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसकी विशेष गतिविधि के तहत जिला एवं प्रखंड स्तर पर पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना की जानी है. यह केंद्र पूरे माह कार्य करेगा. इसमें आने वाले लोगों को पोषण के संबंध में परामर्श दिए जाएंगे एवं आवश्यक सहयोग भी किया जाएगा.

इसी के तहत सोमवार को जिला स्तर पर पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना प्रखंड परिसर आरा सदर में की गई. इसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सहित राष्ट्रीय पोषण मिशन के सभी कर्मी उपस्थित थे. परामर्श केंद्र की स्थापना के बाद जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा पौधारोपण का भी कार्य किया गया.

ज्ञातव्य हो कि पौधा का चयन भी पोषण से संबंधित गुणवत्ता वाले उत्पादों का ही किया जाना है, और इसी के तहत आंवले के पेड़ को लगाया गया.