खेल से मानसिक व शारीरिक दोनों का विकास होता है : रणविजय सिंह
बड़हरा / भोजपुर (आमोद कुमार – The Bihar Now डेस्क) | बड़हरा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी गुंडी पंचायत के उदय भानपुर गांव में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में क्षेत्र के सैकड़ो नौजवानों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी रणविजय कुमार सिंह उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में एमएलसी रणविजय कुमार सिंह के पहुंचने के साथ ही आयोजन कर्ताओ व गांव के नौजवानों ने उनका भब्य स्वागत किया. स्वागत के साथ ही “रणविजय सिंह जिंदाबाद, क्षेत्र का नेता कैसा हो – रणविजय सिंह जैसा हो” का नारा भी लगाया.
इस दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी रणविजय सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. खेल से मानसिक व शारीरिक दोनो का विकास होता है.
प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों में प्रथम स्थान करारी के विकाश कुमार व दूसरा स्थान सरैया के विकाश यादव ने प्राप्त किया. इसके बाद खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे नौजवानों को सम्मानित कर खेल कमिटी को 11 हजार रुपया का प्रोत्साहन राशि एमएलसी रणविजय कुमार सिंह ने दिया तथा तमाम नौजवानों व आयोजकर्ताओं को बधाई दिया.
इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, नीरज कुमार सिंह, भोला सिंह, सुधीर कुमार सिंह, राहुल सिंह, जय किशोर सिंह, विजय सिंह, गौतम पाठक, गुड्डू कुमार सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.