अपना शहरफीचर

पटना समेत पूरे बिहार के कई जिलों में आज से चार दिन बारिश, अलर्ट

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पटना सहित पूरे बिहार में आज यानी 10 अगस्त से 13 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग द्वारा बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बारिश को लेकर मुजफ्फरपुर, नवादा, नालन्दा, शिवहर, पूर्वी चंपारण, भोजपुर, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले रविवार की बात करें तो आरा, बक्सर, रोहतास के अलावा समस्तीपुर, छपरा के मशरख, पूर्णिया और मधेपुरा में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल मानसून ट्रफ पंजाब के फिरोजपुर, दिल्ली, के ऊपर से होते हुए बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के ऊपर से गुजर रहा है. बिहार से यह सोमवार को ऊपर से होते हुए उत्तर की तरफ बढ़ेगा इससे भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मानसून की अक्षीय रेखा बिहार के बक्सर और झारखंड के बोकारो होते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है जिससे बंगाल के तट पर चक्रवातीय हालात बनी हुई है और इसकी वजह से बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

राज्य में फिलहाल सामान्य से 38 प्रतिशत अबतक ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. बिहार में अबतक सामान्य से सबसे ज्यादा बारिश बक्सर में हुई है जहां 9.5 मिमी की जगह 27.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि शेखपुरा में 7.1 की जगह 17.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है वहीँ सामान्य से सबसे कम बारिश लखीसराय,मधेपुरा और मधुबनी में हुई है जहां सामान्य 6 मिमी की जगह 0.7 और 0.8 मिमी महज बारिश दर्ज की गई है.