Big NewsBreakingअपना शहरफीचर

साढ़े चार करोड़ लगाने के बाद भी धंसा प्लेटफॉर्म

भागलपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क) | भागलपुर ज़िले के लैलख स्टेशन पर प्लेटफार्म धंसने के बाद जाँच के लिए डीआरएम एस.के भगत पहुंचे. उन्होंने सम्बन्धित इंजीनियर से पूछताछ की. बता दें कि यहां प्लेटफार्म का बड़ा हिस्सा धंस गया है और बाकि हिस्सों में दरार आ गई है.

बताया जा रहा है की निर्माण में लापरवाही हुई है. वहीं बता दे कि यह प्लेटफार्म एक साल पहले ही बनाई गई थी. यहाँ पर स्टेशन भवन, दो नये प्लेटफार्म और एक ओवरब्रिज बनाने में साढ़े चार करोड़ रूपये खर्च किये गए थे.

डीआरएम ने बताया कि रेलवे की इस महत्वपूर्ण योजना में ठेकेदार से कहाँ लापरवाही हुई है, प्लेटफार्म के निर्माण में कहाँ और किस स्तर परपर गड़बड़ी हुई है, इसपे जाँच चल रही है. फिलहाल प्लेटफार्म की मरम्मत चल रही है. प्लेटफार्म पे बोल्डर डस्ट डाले जा रहे हैं ताकि इसका बाकि हिस्सा सुरक्षित रह सके.