Politicsअपना शहरकाम की खबरफीचरवीडिओ

बिहार जन संवाद कार्यक्रम में लें भाग – राघव शरण

बगहा (इमरान अजीज) | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जून दिन रविवार को 4 बजे अपराह्न में बिहार जन संवाद कार्यक्रम के तहत डिजिटल माध्यम जैसे मोबाईल, टीवी, रेडियो, फ़ेसबुक से बिहार की जनता से रूबरू होंगे.

इसकी जानकारी देते हुए भाजपा नगर मंडल मीडिया प्रवक्ता मुन्ना सिंह ने बताया कि बगहा विधायक राघव शरण पांडेय का उनके विधानसभा क्षेत्र के सभी जनों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या के साथ इस संवाद कार्यक्रम में भाग लें. लेकिन कहीं भी बैठते समय कोरोना से बचाव हेतु सामाजिक दूरी और मास्क सम्बन्धी निर्देशों का पालन करें.

उन्होंने अपील की है कि 50 से अधिक व्यक्ति किसी भी स्थल पर एकत्र ना हों. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शक्ति केंद्र व बूथों पर इस संवाद को सुनने व भाग लेने के लिए व्यवस्था की गई है. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग करें.