कोरोना संक्रमित का शव जलाने को लेकर विरोध प्रदर्शन, प्राथमिकी दर्ज
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत बांस घाट शवदाह गृह में कोरोना संक्रमित मृत व्यक्ति का शव जलाने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला. इसके लिए ना तो सरकारी अनुमति ली गई और ना ही सरकार द्वारा निर्देशित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
बांस घाट पर सुरक्षाकर्मियों ने जब जुलूस निकालने संबंधी वैध कागजातों की मांग की तो उन लोगो ने उपलब्ध नहीं कराया.
आपको बता दें की वर्तमान कोविड-19 के लॉक डाउन की स्थिति में लोगों की भीड़ इकट्ठा करना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना अवैध है.
इसके लिए छ: व्यक्तियों आलोक राज, सुभाष यादव, अवधेश कुमार, मल्लू गोप, रामजी नेता, नवल किशोर गुप्ता सहित 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध बुद्धा कॉलोनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
उक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 145, 188, 269, 270 तथा एपेडमिक डीजीज एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की गई है.
बांस घाट के प्रतिनियुक्त वरीय दंडाधिकारी चंदन प्रसाद ने बुद्ध कॉलोनी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उनके साथ जिला नियंत्रण कक्ष के दो विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में सफी उल्लाह खां एवं अनिल कुमार सिंह भी मौजूद थे.