शव के साथ एनएच 727 जाम कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
चौतरवा/पश्चिम चंपारण (इमरान अजीज) | सोमवार देर रात चौतरवा थानांतर्गत गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क एनएच 727 पर ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली और बाईक की भिड़ंत में हुए सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत पर स्थानीय निवासियों व परिजनों द्वारा बवाल खड़ा कर दिया गया है.
खबर या रही है कि शवों के साथ एनएच 727 जाम कर पुलिस के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तथा गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क एनएच 727 पर चौतरवा थाना का घेराव किया गया है. मामले में अब तक चौतरवा थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से मृतकों के परिजन काफी नाराज़ हैं.
बताते चलें कि सोमवार की रात चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक के समीप ट्रैक्टर और बाईक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी. आक्रोशितों को शांत कराने और एनएच जाम हटाने में एसडीपीओ संजीव कुमार जुटे हैं.