Big Newsअपना शहरक्राइमवीडिओ

पटना में बेखौफ अपराधियों का कहर | प्रोफेसर को दिनदहाड़े गोली मारी। छात्रों ने किया आगजनी

पटना (TBN रिपोर्टर) | राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों के हौसले फिर बुलंद हो गए हैं. अभी बीती रात यानि मंगलवार को जक्कनपुर थाना अंतर्गत एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार दी गई. वहीं बुधवार को कंकड़बाग थाना अंतर्गत टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर शिवनारायण राम को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी. आनन-फानन में गंभीर अवस्था में प्रोफेसर साहब को अस्पताल भेजा गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सदर किरण जाधव और कंकड़बाग थानाध्यक्ष अपने पूरे लाव लश्कर के साथ मौके वारदात पर पहुंच गए. मौका-ए- वारदात पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी कचरावाला ने बताया कि अचानक तेज आवाज हुई, मुझे लगा मेरे कचरा वाले गाड़ी का टायर ब्लास्ट हुआ है. पर जैसे ही गाड़ी से उतरा, देखा कि प्रोफेसर साहब को गोली मार दी गई है.

इस पूरे मामले पर मौके पर मौजूद एएसपी किरण जाधव ने कहा कि प्रोफेसर शिवनारायण राम टीपीएस कॉलेज की ओर जा रहे थे कि अचानक चांदमारी रोड गली नंबर 8 जनता फ्लैट के पास घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि अपराधी दो की संख्या में और बाइक पर सवार थे . उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. आपको बता दें कि प्रोफेसर शिवनारायण राम कंकड़बाग थाना के इंदिरा नगर रोड नंबर 1 के रहने वाले हैं. हत्या किन कारणों से की गई है, यह अभी तक पता नहीं चला है. इधर प्रोफेसर साहब को गोली लगने की सूचना जैसे ही टीपीएस कॉलेज के छात्रों को मिली, सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने जमा होकर इस हत्या का विरोध शुरू कर दिया तथा चिरैयाटांड़ ओवर ब्रिज को जाम कर दिया. बाद में पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद जाम को हटाया गया. इधर पुलिस मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.