भागलपुर जेल में दो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में दो कैदियों की कोरोना संक्रमित होने के बाद रविवार को कैदी वार्डों को सैनिटाइज़ कराया गया.
जेल सभी कैदी वार्डों में स्वक्षता अभियान चलाया गया है. जेल अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि कैदियों में कोरोना संक्रमण नहीं फैले, इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. सर्दी ज़ुखाम और सूखी खांसी के लक्षण मिलने पर चार कैदियों की कोरोना जाँच कराई गई जिसमे से दो कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनका उपचार आइसोलेशन वार्ड में रख कर कराया जा रहा है.
जुलाई में अभी तक कोरोना संक्रमण से रूपेश मंडल नामक कैदी समेत चार कैदियों की मौत हो चुकी है. इसके बाद से जेल प्रशासन ने एहतियाती तौर पर सभी सुरक्षात्मक इंतजाम करना शुरू कर दिया है. सिविल सर्जन की ओर से जेल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना जांच का नमूना लेने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया गया है. जेल में कोरोना सैंपल लेने का कार्य भी सोमवार से आरंभ करा दिया जाएगा.