‘एक राष्ट्र एक बाजार’ की व्यवस्था का सबसे ज्यादा लाभ बिहार को
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) |बिहार के कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार द्वारा आज बिहार राज्य कृषि विपणन पर्षद् के नियंत्रणाधीन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की. इस बैठक में कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने बताया कि राज्य के किसानों को उनके फसल उत्पादों के लिए उचित मूल्य एवं बेहतर बाजार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.
बता दें की तत्काल बाजार प्रांगणों में चहारदीवारी, सड़क, नाला आदि निर्माण के साथ-साथ सफाई, सुरक्षा, बिजली, पानी, महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय आदि की व्यवस्था करने के आदेश भी दिए. इसके तहत तत्काल 22 प्रमुख बाजार प्रांगणों के सुदृढ़ीकरण की योजना स्वीकृत हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘एक राष्ट्र एक बाजार’ की व्यवस्था की घोषणा की गई है, जिसका सबसे ज्यादा लाभ बिहार को मिलेगा. बिहार के किसानों को उनके फसल उत्पादों के लिए अधिकतम मूल्य मिल पायेगी. इस बैठक में सनत कुमार जयपुरियार, सहायक प्रषासक सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे.