Patnaअपना शहरकाम की खबर

प्रगतिमान निःशुल्क हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन

पटना (TBN रिपोर्टर) | बुधवार को अर्पण फाउंडेशन और अंशुल होम्स द्वारा प्रगतिमान निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इस हेल्थ कैम्प में रेनबो होम के बच्चों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई. दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई. दीप प्रज्वलन में मुख्य अतिथि राहुल सिंह एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राणा, डॉ एस. पी. गुप्ता, डॉ आशीष, डॉ अनुराग शरण,डॉ रंजन ठाकुर व डॉ० पेज शामिल थे. इस कार्यक्रम में अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ रिहैबलिटेशन सेंटर, हार्ट हास्पिटल, कायाकल्प, एवं हार्ट हास्पिटल की पूरी टीम ने बच्चों का हेल्थ चेकअप किया.

इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में सलीम हेयर ब्यूटी लांउज के सलीम हसन, मैरीगोल्ड से प्रीति एवं नितिन मौजूद रहे. इस अवसर पर अर्पण फाउंडेशन के सचिव चंदन राज ने बताया कि हमारा मकसद सभी वर्गो के लोगों के चेहरे मुस्कान लाना है, इसी कड़ी हम जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वास्थ्य जांच कर रहे है ताकि बच्चों के अंदर हेल्थ के प्रीति जागरूकता पैदा हो. दूसरी ओर मोनिका श्रीवास्वत ने सभी अतिथि का स्वागत किया और मुख्य अतिथि राहुल कुमार , सभी बच्चों के बीच सकारात्मक सहयोग किया. साथ ही बच्चों को जीवन सदैव सफल होने की शुभकामनायें दी.