Breakingअपना शहरक्राइमफीचरवीडिओ

पूर्ण श’राबबंदी को ठेंगा दिखा चल रहा कारोबार

बगहा/पश्चिम चंपारण (इमरान अजीज) | बगहा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 26 मिर्ज़ा टोला में कब्रिस्तान किनारे राज्य में चल रहे पूर्ण श’राबबंदी को ठेंगा दिखाकर ता’ड़ी और दा’रू बेचने का कारोबार चल रहा है.

ता’ड़ी व दा’रू बेचने और पीने पिलाने का विडियो वायरल हुआ है. इतना ही नहीं, कोविड 19 के संक्रमण में इस विडिओ में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं.

ता’ड़ी और दा’रू बेचने का कारोबार का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन से इसके रोकथाम और कार्रवाई की मांग की है.