Breakingअपना शहरकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

प्लाज्मा डोनर्स सम्मानित; कहा प्लाज्मा डोनेट करने में कोई परेशानी नहीं

कैमूर (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के कैमूर जिले में कोरोना को मात देने वालों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया. इन प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया. जिले के समाहरणालय कक्ष में डीएम ने सिविल सर्जन सहित तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ.

ये सभी लोग कोरोना वायरस (Covid-19) से पीड़ित थे तथा कोरोना की लड़ाई जीतने के बाद स्वस्थ होने पर इन्होंने खुद प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जताई. उनकी इच्छा जताने के बाद जिला प्रशासन द्वारा उन्हें पटना भेजा गया था, जहां इन लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया गया. प्लाज्मा डोनेट कर वापस आने पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

सम्मान समारोह में इन प्लाज्मा डोनरों ने उपस्थित लोगों को बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने में कहीं कोई दिक्कत या परेशानी नहीं होती है. इस संक्रमण के समय में लोग एक दूसरे की मदद कर सकते है. उन्होंने कहा कि यदि हमारे प्लाज्मा डोनेट करने से किसी की जिंदगी बचती है तो आप सब भी आगे आएं, जिससे हमारा देश संक्रमण मुक्त हो.