Big NewsBreakingअपना शहर

बाढ़: जाति पूछने के बाद की पिटाई, पुलिस कर रही छानबीन

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ शहर से एक घटना की खबर आ रही है जहां एक व्यक्ति को पांच-छह की संख्या में बदमाशों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया. घायल व्यक्ति का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में थाने में सूचना देने की बात कही गयी है.

बाढ़ रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर रेलवे गुमटी के पास एक व्यक्ति को पांच-छह की संख्या में बदमाशों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया. उसे इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल का नाम नीतीश कुमार बताया जा रहा है.

घटना के बारे में पीड़ित नीतीश कुमार ने बताया कि उसका घर मलाही है और वह स्टेशन से होते हुए अकबरपुर जा रहा था. तभी पांच-छह की संख्या में बदमाशों ने उसे बुलाया और उससे जाति पूछा. उसके बाद उसे पीटने लगे.

हालांकि मारपीट होने की घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह पुलिस के छानबीन के बाद ही पता चल सकेगा.