Big Newsअपना शहरदुर्घटनाफीचर

पेड़ से लटका अज्ञात दिव्यांग युवक का मिला शव

बगहा/रामनगर (TBN रिपोर्ट) | बड़ी ख़बर बगहा से आ रही है जहां रविवार को पेड़ से लटका एक शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फ़ैल गई. यह शव एक अज्ञात दिव्यांग युवक की है.

बताया जा रहा है कि रामनगर बखरी चौक स्थित हाईस्कूल से उत्तर सोहर महतो का आम का बगीचा है. इसी बगीचे में एक पेड़ से लटका दायें पैर से दिव्यांग अज्ञात युवक का शव मिला. इसके बाद वहां आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई.

शव मिलने की सूचना पर डुमरी गोबरधना पुलिस मौक़े पर पहुँच गई तथा शव को अपने कब्जे में कर लिया. ख़ुद रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल घटना की सतही जांच में जुट गए. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस यह पता करने की कोशिश में है कि यह हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

फ़िलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मानकर शव की शिनाख्त और मृत्यु के कारणों को पता लगाने में जुट गई है. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.