नगर निगम सफाईकर्मी हड़ताल पर, जनता हलकान
पटना (TBN रिपोर्टर)। राजधानी पटना में नगम निगम सफाईकर्मियों के द्वारा सोमवार को कार्य के बहिष्कार का एलान किया गया. मतलब सभी कर्मी हड़ताल पर चले गए. इस हड़ताल के कारण पूरे शहर में कूड़ों का अंबार लग गया. आपको बता दे कि पटना नगर निगम सफाईकर्मी मौर्य लोक स्थित निगम के दफ्तर के बाहर आउटसोर्सिंग के विरोध में तथा अपनी सेवा नियमित करने की मांग पर सोमवार से हड़ताल पर चले गए. वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. सफाईकर्मी दैनिक मजदूरों की सेवा पर रोक के आदेश का भी विरोध कर रहे थे.
सोमवार सुबह सफाई कर्मियों ने पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर कचरा फैलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सफाई कर्मियों ने डाकबंगला चौराहा और इनकम टैक्स चौराहा पर कचरे का अंबार लगा दिया. इतना ही नहीं, सफाई कर्मियों ने नगर निगम के गेट पर पशु का शव टांग दिया.
बाद में, दैनिक मजदूरों की सेवा पर रोक के आदेश का भारी विरोध होने पर सोमवार को नगर निगम प्रशासन ने बचाव की मुद्रा में आकर अपना आदेश वापस ले लिया. इस कारण फिलहाल सफाईकर्मियों पर से काम से निकाले जाने का खतरा टल गया.