पटना प्रमंडलीय आयुक्त के सामने अवैध देसी शराब बरामद

Last Updated on 3 years by admin

पटना (TBN रिपोर्टर) | स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर राजधानी में लगातार सरकार के अधिकारियों द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने का काम जारी है. बुधवार को इसी कड़ी में  आशियाना मोड़ स्थित झुग्गी झोपड़ी से अतिक्रमण हटाने के अभियान में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल खुद सड़कों पर उतरे. वहां अतिक्रमण कर बनाए गए झुग्गी झोपड़ियों को हटाया गया. जब वहाँ अतिक्रमण हटाया जा रहा था तो इसी क्रम में वहां से कई झोपड़ियों में से भारी मात्रा में देसी शराब के गैलन भरे मिले. इसे देख पटना के आयुक्त सन्न रह गए तथा इस मामले की जांच के आदेश दिए. जांच का आदेश पटना के जिलाधिकारी और एसएससी के जिम्मे सौंपा गया है. शराबबंदी के बावजूद इस तरह राजधानी के पॉश इलाके से देसी शराब का पाया जाना, कहीं ना कहीं शराबबंदी की पोल खुलती हुई दिख रही है.