बाढ़: नगर परिषद उपमुख्य पार्षद चुनाव में परमानंद सिंह ने लहराया परचम

बाढ़ (अभिषेक कु सिन्हा – TBN रिपोर्ट)| गुरुवार को बाढ़ नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद का चुनाव हुआ जिसमें परमानंद सिंह विजय घोषित किए गए. यह चुनाव बाढ़ अनुमंडल के सभागार में संपन्न हुआ.
बता दें, पिछले दिनों बाढ़ नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद अनिल गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इस अविश्वास प्रस्ताव के बाद अनिल गुप्ता को हटना पड़ा था.
उनको 16 वार्डों के पार्षदों ने वोट देकर जिताया. विपक्ष के लोग नदारद रहे. जीतने के बाद परमानंद सिंह ने कहा कि वार्ड नगर परिषद के चेयरमैन और मैं साथ मिलकर बाढ़ नगर के पूरे वार्ड में विकास करके दिखाऊंगा.