सिर्फ लालू यादव करते हैं सिद्धांत की राजनीति – डॉ धनंजय

रामनगर (इमरान अजीज – The Bihar Now) | रामनगर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ धनंजय द्विवेदी ने आरजेडी का दामन थाम लिया. शुक्रवार को रामनगर पहुंचने डॉ धनंजय द्विवेदी का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया. पार्टी ने उन्हें राजद चिकित्सा मंच का बिहार प्रदेश सचिव बनाया है.
राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया कृष्णनंदन सिंह ने बताया कि डॉ धनंजय द्विवेदी के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
पार्टी ज्वाइन करने के बाद रामनगर लौटे डॉ धनंजय द्विवेदी ने बताया कि आज देश की हालत काफी खराब है तथा देश में सिर्फ नफरत की राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में कोई भी सच्चाई बोलने वाला नहीं मिल रहा है.
डॉ ने बताया कि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कभी सिद्धांत से समझौता नहीं किया है तथा आज पूरे देश में सिर्फ वही एक नेता है जो सिद्धांत की राजनीति करते हैं. इसी से प्रभावित होकर मैंने राजद ज्वाइन किया है.
उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा तेजस्वी यादव गरीब गुरबों का राज लाना चाह रहे हैं जिसमें वे पार्टी का पूरा सहयोग करेंगे.