दिल्ली जैसे हादसे की तरह एक की मौत
मोतिहारी (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नए वर्ष की शुरुआत में दिल्ली में कार द्वारा कई किलोमीटर तक एक लड़की को घसीट कर ले जाने के कारण हुई मौत का मामला अभी ठंढा भी नहीं पड़ा था कि कुछ इसी तरह का वाकया मोतिहारी के पास घटित हो गया है. पूर्वी चंपारण
जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर शुक्रवार को एक कार चालक ने साइकिल सवार अधेड़ को पहले टक्कर मारी. फिर टक्कर लगने के बाद कार के बोनट में फंसे अधेड़ को आठ किलोमीटर दूर तक ले गया. इस हादसे में उस अधेड़ की मृत्यु हो गई.
बताया जाता है कि साइकिल सवार 70 वर्षीय शंकर चौधुर बंगरा चौक के पास एनएच 27 पार कर रहे थे. उसी दौरान गोपालगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने शंकर चौधुर के साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद शंकर चौधुर उछल कर कार की बोनट पर आ गए और उससे चिपक कर उन्होंने वाइपर पकड़ लिया. वह चिल्ला-चिल्लाकर कार रोकने की गुहार लगाते रहे.
इधर, सड़क किनारे खड़े जिन लोगों ने इसे देखा, वह भी आवाज लगाकर गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाते रहे. जबकि कुछ लोगों ने कार का पीछा करना शुरु किया. लेकिन कार चालक उसी तेज गति में कार चलाता रहा. लोगों को पीछा करता देख चालक ने कोटवा के कदम चौक के पास अचानक ब्रेक मारा, तो शंकर चौधुर आगे की ओर गिर गए. फिर कार चालक उनको रौंदते हुए फरार हो गया. जिस घटना में घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गई.
कोटवा थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद एनएच किनारे के सभी थाना को अलर्ट कर दिया गया. पिपराकोठी पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. लेकिन चालक और कार सवार सभी फरार हो गए. कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनके मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है.