अब नहीं चलेगा ‘वोट हमारा और राज तुम्हारा’ | एक बागी की हुंकार
बगहा / वाल्मीकिनगर (इमरान अजीज – The Bihar Now रिपोर्ट) | वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के बागी नेता ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुंकार भरी. आरजेडी के बागी महेंद्र भारती ने कहा कि ‘वोट हमारा और राज तुम्हारा’ – अब यह नहीं चलने वाला है.
आपको बता दें कि रिटायर्ड एडीएम और आरजेडी के बागी महेंद्र भारती इस बार वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा की तरफ से लड़ रहे हैं. वे शनिवार को वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के मंगलपुर औसानी में चौपाल लगाकर लोगों से समर्थन की अपील की.
मंगलपुर औसानी में जनसंपर्क के दौरान बैठक में उन्होंने जेडीयू और कांग्रेस उम्मीदवारों के बारे में कहा कि इन दोनों में से एक बब्बर शेर है तो दूसरा बंगाल टाइगर. साथ ही उन्होंने खुद को पूर्व मंत्री राजेश सिंह और निवर्तमान विधायक रिंकू सिंह के खिलाफ तीसरा विकल्प बताया.
सुनिए उन्होंने और क्या क्या कहा –