पहले सोमवारी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़; कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं

बाढ़ (अभिषेक कुमार सिन्हा – The Bihar Now) | सावन की पहली सोमवारी पर गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बाढ़ में उत्तरवाहिनी गंगा प्रवाह के किनारे अति प्राचीन काल का बना हुआ बाबा उमानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली.
सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. फिर गेरुआ रंग का वस्त्र धारण कर बोलबम का नारा लगाते हुए मंदिर में प्रवेश कर पूजा पाठ किया, हालांकि कोरोना महामारी के कारण मंदिर में शिव और पार्वती के गर्भगृह का ताला नहीं खुला था. इस स्थिति में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर परिसर में पूजा पाठ सम्पन्न किया गया.
आश्चर्य बात यह रही कि सावन के प्रथम सोमवारी को श्रद्धालुओं ने सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों की धज्जियां उड़ाई. कोरोना संक्रमण के समय में श्रद्धालुओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया और न ही श्रद्धालुओं ने मास्क पहना. देखिए नजारा बाढ़ के उमानाथ मंदिर एवं अलखनाथ मंदिर का.