पोस्टर से माँ-बाप को हटा देने वाला जनता को क्या साथ लेकर चलेगा – नित्यानंद
बख्तियारपुर (अभिषेक कु सिन्हा – The Bihar Now रिपोर्ट) |बख्तियारपुर विधानसभा के काला दियारा में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करने गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय और राज्यसभा सांसद सह बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव पहुंचे.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 नवंबर को यहां मतदान होना है. इसी को लेकर एनडीए के प्रत्याशी रणविजय सिंह के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने दोनों नेता काला दियारा पंचायत पहुंचे. यहां वर्तमान विधायक रणविजय सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ उनदोनों का भव्य स्वागत किया.
आप ये भी पढ़ें – पप्पु यादव की सभा में टूटा मंच, गिरे जमीन पर, तोड़ा अपना हाथ
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जिसने अभी से ही अपने पोस्टर से माता पिता को हटा दिया है, वो बिहार की जनता को क्या साथ लेकर चलेगा. वहीं राज्यसभा सांसद सह बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने एनडीए के प्रत्याशी रणविजय सिंह को अग्रिम बधाई देते हुए जीत की माला पहनाकर बधाई दी.