Big NewsBreakingअपना शहर

वैशाली जिला अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इकाई की नई कार्यकारिणी गठित, दीपक बने अध्यक्ष

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (Akhil Bharatiya Kayastha Mahasabha) की वैशाली जिला इकाई (Vaishali District Unit) की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष के पद के लिए राय दीपक कुमार सिन्हा निर्वाचित हुए.

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री-सह-चुनाव प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा द्वारा वैशाली जिला के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हाजीपुर स्थित चित्रांश कम्युनिटी हॉल में सम्पन्न की गई जहां नई कार्यकारिणी का गठन हुआ.

उक्त बैठक में सर्वसम्मति से महासभा के वैशाली जिला इकाई का अध्यक्ष के पद के लिए बाकरपुर के पूर्व मुखिया राय दीपक कुमार सिन्हा, अजय कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष, महासचिव के पद पर संजीव कुमार श्रीवास्तव, सचिव के पद पर जितेंद्र कुमार वर्मा, जबकि उमेश कुमार श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किये गए.

उक्त अवसर पर प्रदेश महामंत्री-सह-चुनाव प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा के साथ राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष मनहर कृष्ण अतुल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, प्रदेश संगठन मंत्री आदित्य नारायण अंबष्ट, कमल नयन श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमरेश प्रसाद, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिन्हा एवं वैशाली जिला के सैकड़ों सक्रिय चित्रांश बंधु उपस्थित रहें.

पदाधिकारियों द्वारा वैशाली जिले में संगठन को संगठित एवं मजबूती प्रदान करने के लिए निर्वाचित किये गए सदस्यों को अपना दायित्व निर्वहन करने का आह्वान किया गया.