Big NewsBreakingअपना शहरकोरोनावायरसफीचरवीडिओ

नेपाली जमाती अपने वतन वापसी के लिए प्रशासन से लगाई गुहार

बगहा (TBN डेस्क) | कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉक डाउन में नेपाल से आए 15 जमाती क़रीब 42 दिनों से बगहा प्रखण्ड 1 अंतर्गत राजकीयकृत उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय, झारमहुई में बने कोरेन्टीन सेंटर में फंसे हुए हैं. अब जैसे जैसे लॉकडाउन की मियाद बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे उनका सब्र और हौसला टूटता जा रहा है.

https://youtu.be/Rf03inA_h4E

इन नेपाली जमातियों नेअपने वतन वापसी के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है और कहा है कि कैसे भी करके उन्हें नेपाल पहुंचा दिया जाए क्योंकि उनकी कोरेन्टीन अवधि भी पूरी हो चुकी है.

इधर बगहा एसडीएम विशाल राज ने कहा है कि भारत नेपाल सीमा सील है और दोनों देशों में लॉकडाउन लगा है. ऐसे में उन्हें फ़िलहाल भेज पाना मुमकिन नहीं है.

उन्होंने बताया कि मेहमान जमातियों को सारी सुविधाएं प्रशासन और ग्रामीणों द्वारा दी जा रही है. इसलिए जब तक लॉकडाउन नहीं टूटता, तब तक सरकार के आदेश का इन्तजार करना होगा.