Big NewsBreakingअपना शहरक्राइमफीचरवीडिओ

फिर से हुई ह’त्या; उसी जगह, उसी समय

बाढ़ (अभिषेक कुमार सिंहा – The Bihar Now) | लगता है चुनावी साल में बाढ़ अनुमंडल में राजनीतिक हत्याओं का दौर-सा चल गया है. बुधवार सुबह फिर से बाढ़ थाना क्षेत्र के सहरी पावर ग्रिड में कार्यरत प्राइवेटकर्मी पंकज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया.

आप ये भी जानना चाहेंगे –
राजधानी के एक वार्ड पार्षद को मारी गोली, हालत गंभीर

बताया जाता है कि मृतक अगवानपुर गांव का रहने वाला था. बताते चलें कि एक पखवाड़े पहले इसी स्थान लगभग इसी समय वीरेंद्र महतो नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या हुई थी. उस कांड में भी हत्यारे बाइक पर ही आए थे.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुँच गई तथा तहकीकात में जुट गई है. मौके पर एएसपी भी पहुँच गए. एएसपी ने हत्या को किसी राजनीतिक रंजिश से जोड़े जाने के सवाल पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की और बताया कि अभी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है.

इस बीच गुस्साई भीड़ ने NH31 को जाम कर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.