Big Newsअपना शहरक्राइमफीचर

मोकामा टाल क्षेत्र में दो महादलित युवकों की ह’त्या

tbn murder of two mahadalits at ghosavari mokama tal area

मोकामा (अखिलेश सिन्हा की रिपोर्ट) | मोकामा टाल क्षेत्र के घोसवरी के मधवा खंदा में दो महादलित युवकों की गला द’बाकर और पी’ट-पी’ट कर नृ’शंस ह’त्या कर दी गयी. डबल म’र्डर की यह घ’टना शुक्रवार मध्य रात्रि की है.

ग्रामीणों को ह’त्या की इस घटना की खबर सुबह में मिली. बताया जा रहा है कि रामनगर मुसहरी निवासी देवव्रत मांझी और सोल्जर मांझी को मध्य रात्रि बे’रहमी से ला’ठी-डं’डे से पी’ट-पी’ट कर मौ’त की नींद सुला दिया गया.

ह’त्या की इस घ’टना के बाद महादलित समुदाय में भा’री आ’क्रोश व्याप्त है. दोनों युवक दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार की परविश करते थे. डबल म’र्डर की इस घ’टना का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है.

इस वा’रदात के बाद घ’टना स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. ‘घटनास्थल पर घोसवरी पुलिस पहुंच कर घट’ना की तहकीकात शुरु कर दी है. ड’बल म’र्डर की इस वारदात से पूरा इलाका सि’हर उठा है.