Patnaअपना शहर

Indira गांधी हृदय रोग संस्थान में हुआ भूकंप से सुरक्षा का मॉक ड्रिल

पटना (TBN रिपोर्टर) | भूकंप सुरक्षा सप्ताह के मौके पर मंगलवार 21 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में अचानक हूटर बजने लगा. वहां लोगों में अफरातफरी मची की कहीं कोई दुर्घटना घटी है, तभी माइक से अस्पातल में घोषणा हुई कि भूकंप आने के कारण अस्पताल के एक हिस्से में दीवार गिर गयी है जिसमे कुछ लोग दब गए हैं. दुर्घटना में बचाव हेतु प्रशिक्षित दल अपना कारवाई करें.
इस उद्घोषणा के बाद वहां मौजूद नर्स, गार्ड और चिकित्सकों का दल समुचित ढंग से घायलों को आपातकालीन द्वार से घायलों को सुरक्षित निकाला.

दरअसल इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में भूकंप आने पर क्या कदम उठाने चाहिए, इस पर मॉक ड्रिल हुआ जिसमें अस्पताल के निदेशक के अलावा डॉ राणा मिथलेश और राज्य आपदा मोचन बल के द्वितीय कमान अधिकारी के के झा ने हिस्सा लिया.