मेडिकल टीम बखूबी कर रही अपना काम
सीतामढ़ी (TBN रिपोर्ट) | जिले में मेडिकल टीम काफी सतर्क और ऐक्टिव है. जहां कहीं भी जरूरत होती है, ये टीम वहां पहुँच रही है और अपना काम बखूबी निभा रही है. मेडिकल टीम स्थानीय लोगों के फोन कॉल पर उनके घर पहुंचकर इलाज कर रही है.
शनिवार को मेडिकल टीम के पास बोखरा चिकित्सा प्रभारी को फोन आया कि वहां एक बच्चा गर्म दूध से जल गया है. इसकी सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाज किया.
इतना ही नहीं, मेडिकल टीम ने सदर अस्पताल में कुछ ही दिनों में 20 से अधिक सिजेरियन प्रसव सुरक्षित रूप से करवाये हैं.