बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा शुरू, नंगे पांव परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत
पटना (TBN रिपोर्टर) | नियोजित व प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल के बीच बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा सोमवार को तय समय पर शु्रू हो गयी. मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दो पालियों में चलेगी. इसमें कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 1368 परीक्षा केंद्र बनाये गयें हैं. पटना के बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र पर शामिल होने जा रही छात्राओं को जांच कर परीक्षा केंद्रों के अंदर भेजा गया. इतना ही नहीं, परीक्षार्थियों के जूता चप्पल उतरवाकर नंगे पांव परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत दी गई.