वोटर्स को जागरूक करने के लिए किया गया मैराथन दौड़
Last Updated on 3 years by Akhileshwar Kumar Sinha

मोतिहारी (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पूर्वी चम्पारण में वोटर्स को जागरूक करने के लिए जिले के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मैराथन दौड़ का आयोजन करवाया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए गंभीर है. वे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने जिले के पदाधिकारियों के साथ-साथ नवयुवकों सहित संस्थाओं के सहयोग से गांव-गांव तक शत-प्रतिशत मतदान के लिए जनता को प्रेरित कर रहे हैं. इसी कड़ी मे डीएम ने आज शनिवार के अहले सुबह शहर में 8 किलोमीटर मैराथन दौड़ लगाकर शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगो को जागरूक किया.
स्वीप कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत मतदान के लिये नए-नए श्लोगन व नारों के साथ आज सुबह 7 बजे जिला प्रशासन के आलाधिकारियों, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, लक्ष्य एकेडमिक के सदस्यों सहित खिलाड़ियों ने मैराथन दौड़ लगाया. शहर की परिक्रमा कर सबों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए आम लोगो को जागरूक किया.
यह मैराथन दौड़ समाहरणालय द्वार के समीप गाँधी बाल उद्यान से प्रारम्भ होकर कचहरी चौक, राजाबाजार, बलुआ होते हुए गाँधी संग्रहालय के समीप चरखा पार्क से पुनः रेलवे स्टेशन होने हुए जॉनपुल, ज्ञानबाबू चौक से मीनाबाज़ार, गाँधी चौक, हॉस्पिटल चौक होते हुए पुनः गाँधी बाल उद्यान पहुँच कर समाप्त हुई.
इस मैराथन दौड़ में जिलाधिकारी अशोक, पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा, सहायक समाहर्ता सौरभ कुमार, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर प्रियरंजन राजू, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल, डीटीओ अनुराग कौशल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों अधिकारी, जिले के खिलाड़ी तथा रोटरी क्लब, लायंस क्लब, लक्ष्य एकेडमिक के सदस्यों ने हिस्सा लिया.