Big NewsPatnaअपना शहरकाम की खबरफीचर

महात्मा गांधी सेतु आवागमन के लिए तैयार, 31 को होगा उद्घाटन

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | एक बार फिर ‘एक ही नदी पर बना दुनिया का सबसे लम्बा पुल’ महात्मा गांधी सेतु मरम्मत के बाद आवागमन के लिए तैयार हो चूका है. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आने वाली 31 जुलाई को इसका उद्घाटन कर सकते हैं. दरअसल केंद्र ने बिहार सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार चाहे तो 31 जुलाई को महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का उद्घाटन करने के लिए नितिन गडकरी तैयार हैं.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के कहर को देखते हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो 31 जुलाई को केंद्रीय मंत्री महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन का उद्घाटन कर सकते हैं.

2014 में गांधी सेतु के मरम्मत की सहमति बनी

गांधी सेतु की नई सिरे से मरम्मत करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच साल 2014 में सहमति बनी थी. मरम्मत में लगभग 1400 करोड़ खर्च हो रहे हैं. साल 2017 से इसकी मरम्मत शुरू हुई. पश्चिमी लेन पहले तोड़ा गया और फिर सेतु के कंक्रीट का सुपरस्ट्रक्चर हटाकर स्टील का लगाया गया. कुल 45 स्पैन बनाए गए हैं. एक स्पैन में 33 हजार मीट्रिक टन स्टील लगा है। पुल तोड़ने की शुरुआत हाजीपुर छोर से हुई थी. इसलिए इसकी मरम्मत भी इसी दिशा से हुई। मुंबई की एजेंसी एफ्कॉंस ने पहले इसे नवम्बर 2018 में ही चालू करने का लक्ष्य तय किया था. लेकिन पुराने स्ट्रक्चर को ही तोड़ने में अधिक समय लग गया.

बाढ़ और कोरोना ने रोका निर्माण का काम

स्ट्रक्चर टूटने के बाद जब पिलर बनाए जाने लगे तो गंगा में अधिक पानी होने के कारण मरम्मत का कार्य मुश्किल हो गया. तब सेतु की मरम्मत की समय सीमा जून 2019 और फिर दिसम्बर 2019 तय की गई. लेकिन पिछले साल सितम्बर-अक्टूबर में गंगा में अधिक पानी आने के कारण एजेंसी के प्लांट कई दिनों तक डूबे रहे तो इसे मार्च में शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया. इसी बीच कोरोना का कहर सामने आ गया तो काम रोकना पड़ा.

साल 2022 में पूर्वी लेन भी चालू होने की संभावना

पश्चिमी लेन से गाड़ियों की आवाजाही के बाद पूर्वी लेन को तोड़ने का काम होगा. एजेंसी की कोशिश होगी कि अगर बरसात का कहर कम हो तो पूर्वी लेन का जितना हिस्सा हो सके, तोड़ लिया जाए. क्योंकि एजेंसी को पश्चिमी लेन को तोड़ने और बनाने में होने वाली परेशानियों का अनुभव हो गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पश्चिमी लेन की तुलना में पूर्वी लेन आसानी से तोड़कर बना लिया जाएगा. संभावना है कि साल 2022 में पूर्वी लेन भी चालू हो जाए.

महात्मा गाँधी सेतु पर एक नज़र-

  • 1969 में महात्मा गांधी सेतु की नींव रखी गई
  • 1972 से सेतु बनाने का काम शुरू हुआ
  • 5.575 किलोमीटर लंबा है महात्मा गांधी सेतु
  • 1982 में इंदिरा गांधी ने एक लेन का उद्घाटन किया
  • 1987 में गांधी सेतु का दूसरा लेन शुरू हुआ
  • 1991 से ही मरम्मत की आवश्यकता महसूस हुई
  • 1998 में सेतु पर पहली बार दिखी थी दरार