Big NewsPatnaअपना शहरकाम की खबरफीचरलाइफस्टाइलसुख-समृद्धिस्वास्थ्य

माँ वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा रविवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

पटना (TBN डेस्क) | माँ वैष्णो देवी सेवा समिति अपने सहयोगी संस्थाओं के साथ विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून को पूरे बिहार में रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाइसेंस प्राप्त सरकारी और गैर सरकारी ब्लड बैंकों में आयोजित होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में अभी तक जिन संस्थाओं का कन्फर्मेशन आ चुका है उनके नाम इस प्रकार हैं –

1) पटना – माँ वैष्णो देवी सेवा समिति
2) खगड़िया – ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप
3) किशनगंज – किशनगंज ब्लड डोनर्स
4) जहानाबाद – रक्त सेवा परिवार
5) पटना – माँ पटनदेवी गौ मानस सेवा संस्थानम
6) नवादा – हेल्पेर्स ग्रुप ऑफ नवादा
7) सहरसा -Just For Help
8) मधुबनी -Blood Plus
9) बेतिया -रक्तदान समूह बेतिया
10) बेगुसराय – जयमंगला वाहिनी रक्तदान समूह
11) पुर्णिया – युवा जागृति मंच
12) गया – शहीद भगत सिंह ब्रिगेड
13) सहरसा – रक्तदान जागरूकता सेवा समिति
14) मुंगेर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
15) मोतिहारी – माँ बौधि रक्तदान समूह
16) दरभंगा – नेशनल ब्लड आर्मी
17) वैशाली – इंडियन एग्जाम ग्रुप ऑफ फाउंडेशन
18) मीरगंज (गोपालगंज) – औघड़दानी रक्तदान समिति
19) सहरसा – Change For Sure
20) मीरगंज (पुर्णिया ) – अखंड इंडिया फाऊंडेशन
21) कसबा (पुर्णिया ) – अखंड इंडिया फाऊंडेशन
22) सीवान – डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम
23) समस्तीपुर – सनातन रक्तदान समूह
24) सहरसा – मारवाड़ी महिला समिति
25) समस्तीपुर – बिहार युथ फेडरेशन

16 जुलाई 2018 को लोकसंवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष बिहार के थैलिसीमिया पीड़ितों के दर्द को शेयर करने के साथ उनके लिए दिए गए सुझाव के बाद बिहार का पहला और देश का 141 थैलिसीमिया डे केअर सेंटर का उद्घाटन भी कल यानि 14 जून को PMCH ,पटना में होने जा रहा है. पूरे प्रदेश में पहली बार ब्लड रिलेटेड डिसऑर्डर्स की सभी बीमारियों की इलाज व जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है.

विश्व थैलिसीमिया दिवस के अवसर पर इन थैलिसीमिया पीड़ितों के लिए आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प की सफलता के लिए बिहार सरकार कल सुबह 9 बजे माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार को सम्मानित करने जा रही है.

इसकी जानकारी माँ वैष्णो देवी सेवा समिति मुकेश हिसारिया ने दी है.