अपना शहरक्राइम

मुथुट माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट

पूर्णिया (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट)- बिहार में हत्या, लूट समेत अन्य अपराधों की मानो बाढ़ सी आ गई है. पुलिस प्रशासन वारदातों पर काबू पाने में असमर्थ है. प्रदेश में बदमाशों का आतंक है. बदमाश लगातार लोगों को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस इन पर लगाम नहीं कस पा रही है. अपराध की घटनाओं का आलम यह है कि पुलिस पूर्व की घटनाओं का पर्दाफाश नहीं कर पाती तब तक राज्य में एक नई घटना हो जाती है इस तरह से लगता है कि बदमाश लगातार नई घटनाएं कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.

लूट का एक ताज़ा मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय थाना क्षेत्र के तारानगर बसगाड़ा मोड़ के समीप मुथुट माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड में काम करने वाले युवकों से अपराधी 1.86 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी है जिसके अनुसार लगमा सहरसा निवासी अमित कुमार व रामबाग के यशवंत कुमार ने बताया कि वे मुथुट माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड में कार्यरत हैं और सिंघिया, खोखा सहित अन्य गाव से वसूली कर अपने ऑफिस जा रहे थे. तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने हथियारों के बल पर बैग सहित रुपये लूट लिए. इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया है कि घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करके मामले की तफ्तीश की जा रही है और पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होगी.