लोकसभा सांसद सिग्रीवाल मिले मृतक के परिजनों से

मशरक/सारण (TBN डेस्क) | महाराजगंज लोकसभा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शनिवार को मशरक प्रखंड के गंगौली गांव पहुंचे, जहां वे मृत धनंजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के परिजनों से मिले. मृतक के बड़े भाई के के सिंह का हाल चाल जाना. साथ में प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य व वरिष्ठ जदयू नेता कामेश्वर सिंह भी थे.
आपको बता दे कि मशरक प्रखंड के गंगौली गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से गत 26 तारीख को गोपालगंज जिले के सिधवलिया शाहपुर जा रहे थे. जाने के क्रम में कर्णकुदरिया गोलंबर के पास अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. इसमें बुरी तरह घायल धनंजय सिंह की मृत्यु इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. उनके घायल पुत्र का इलाज चल रहा है.
इसकी दुर्घटना की सूचना मिलने पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल गंगौली गांव पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर संकट की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना दिया. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में वे पूरे परिवार के साथ खड़े है तथा जहां हमारी जरूरत पड़ेगी, हम खड़े रहेंगे.
उन्होंने श्रम विभाग के जिला अधीक्षक से बात कर श्रम विभाग की तरफ से एक लाख रुपए दिलवाने का भरोसा भी दिलाया.