Big NewsBreakingअपना शहरफीचर

थोड़ी छूट के साथ बिहार में जारी रह सकता है लॉकडाउन, बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी या फिर लॉकडाउन लगाया जाएगा, इसे लेकर केंद्र सरकार जल्‍द ही फैसला लेगी. वहीं अगर बिहार की बात की जाए, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां फिलाहल लॉकडाउन जारी रहेगा. कोरोना महामारी को लेकर देश में चल रही अनलॉकिंग की प्रक्रिया को देखते हुए संभव है कि बिहार जैसे कुछ राज्यों में छोटे-छोटे लॉकडाउन समय-समय पर लागू किए जाएं. वहीं अगर स्‍कूल-कॉलेज खुलने की बात है, यह फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है.

खुल सकते हैं सिनेमा हॉल

बता दें कि अगर केंद्र सरकार ने अनलॉक 3.0 की प्रक्रिया अपनाई, तो इसमें छूट के तहत शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सिनेमा हॉल खोले जा सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार अगस्त के अंत तक 15 साल से 50 साल की उम्र के लोगों के लिए शारीरिक दूरी के पालन के प्रावधान के साथ मल्टीप्लेक्स को भी खोल सकती है. कुछ अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स में भी बढ़ाेतरी हो सकती है. हालांकि, स्वीमिंग पूल, जिम व मेट्रो बंद रहेंगे.

फिलहाल बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज

स्‍कूल-कॉलेज सहित तमाम शिक्षण संस्‍थान फिलहाल बंद ही रहेंगे. अगस्त में शिक्षण संस्‍थान खोलने की कोई योजना नहीं है. यूजीसी की नई गाइडलाइन के अनुसार विश्‍वविद्यालयों को सितंबर तक अपनी फाइनल ईयर की परीक्षाएं करा लेनी है. कुछ परीक्षाएं ऑनलाइन तो कुछ ऑफलाइन कराई जाएंगी. इसके बाद क्‍या फैसला होता है, यह देखना अभी बाकी है.

अभिभावक तय करेंगे, कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

बिहार की बात करें तो, राज्‍य के शिक्षा मंत्री पहले ही स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि शिक्षण संस्‍थानों को खोलने का फैसला अभिभावकों की आम राय के अनुसार किया जाएगा. वहीं बिहार में अभिभावक कोरोना संक्रमण के बिगड़े हालात को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं.

लॉकडाउन में मिल सकती है थोड़ी छूट

आपको बता दें की अगर बिहार में लॉकडाउन जारी रहा तो व्‍यापार, यातायात व नाइट कर्फ्यू में थोड़ी ढ़ील दी जा सकती है. हालांकि, कंटेनमेंट जोन में किसी छूट की फिलहाल कोई उम्‍मीद नहीं.