अपना शहर

लोक जनशक्ति पार्टी ने किया बदलाव, बदले अपने इन अध्यक्षों को

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | आगमी बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव के लिए सारी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. चुनाव को मद्देनज़र सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. सभी दल अपने आप को मजबूत करने के लिए जुट गए है. इसी कड़ी में आज लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में अपने कई जिलाध्यक्षों को बदल दिया है.

इसके साथ ही कई जिलों में नए जिलाध्यक्ष भी बनाये गए है. वहीं कई जिलों में जिला प्रधान महासचिव की भी घोषणा कर दी गई है. हटाए गए सभी जिला अध्यक्षों को पटादेश कार्यकारिणी में जगह दी गई है. लोजपा संगठन विस्तार चुनाव से ठीक पहले हुआ बदलाव बहुत कुछ इशारा करता है.

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले लोक जनशक्ति पार्टी ने संगठन विस्तार को नया स्वरूप देते हुए बड़ा बदलाव किया है. जारी लिस्ट के अनुसार पटना महानगर का जिला अध्यक्ष दिनेश राज पासवान को बनाया गया है जबकि जिला प्रधान महासचिव आदित्य राज बनाए गए हैं. इसके अलावे पटना पूर्वी के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह बनाए गए हैं पटना पश्चिम में की जिम्मेदारी चंदन यादव को दी गई है. देवेंद्र कुमार झा को दरभंगा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है जबकि समस्तीपुर का जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर राय को बनाया गया है. बेगूसराय की खबर प्रेम कुमार पासवान सुपौल के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार बनाए गए हैं.

देखें लिस्ट, पार्टी में क्या बदलाव हुए हैं –