अपना शहरक्राइमवीडिओ

पुलिस ने बरामद की पीएमसीएच से शराब

पटना (TBN रिपोर्टर) | राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच को शराब माफियाओ ने शराब रखने का अड्डा बना रखा है. पीएमसीएच परिसर से दूसरी बार शराब की खेप पकड़ी गई है. शराब पीएमसीएच के गेट नम्बर 1 के RSB प्लांट के छज्जा पर रखी थी. पुलिस को गस्ती के दौरान यह सूचना मिली कि पीएमसीएच के गेट नम्बर 1 के RSB प्लांट के छज्जा पर शराब रखा हुआ है. उसके बाद पुलिस द्वारा छापा मारने के दौरान विदेशी शराब की खेप पकड़ी गई.

गौरतलब है कि गुरुवार को रात्रि गस्ती में निकले टीओपी प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि पीएमसीएच परिसर गेट नम्बर एक से RSB प्लांट के छज्जे पर कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा एक बोरे को रखा गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. टीओपी प्रभारी ने जब बोरा को खोल कर देखा तो उसमें 180mlके 40 बोतल विदेशी शराब पाया गया. अब पुलिस उस शख्स की तलाश में जुटी है जिसने इस शराब की इस खेप को PMCH परिसर में लाया.
पीएमसीएच में इतनी बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने की ने पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रशासन के उपर सवाल खड़ा कर दिया है.