जलती हार्वेस्टर मशीन में मिली तस्करी की शराब

रोहतास (TBN – The Bihar Now डेस्क) | रोहतास जिला के चेनारी से एक खबर आई है जहां एक हार्वेस्टर मशीन के अंदर छुपा कर ले जा रहे हैं 50 कार्टून से अधिक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
बताया जाता है कि शराब ले जा रहे हार्वेस्टर मशीन में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद शराब धंधेबाज हार्वेस्टर को सड़क पर ही छोड़ कर भाग निकले. जब ग्रामीणों ने हार्वेस्टर को जलते हुए देखा तो स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी.
ग्रामीणों की सूचना पर एनएचएआई (NHAI) के लोगों ने दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया. चूंकि हार्वेस्टर में हल्की-फुल्की आग लगी थी इसलिए दमकल ने उस पर जल्द काबू पा लिया. उसके बाद पुलिस ने पाया कि उस हार्वेस्टर मशीन में शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था.
जिस तरह से हार्वेस्टर मशीन में शराब छुपाकर ले जाया जा रहा था, यह अजीबोगरीब है. हार्वेस्टर मशीन का उपयोग कृषि कार्य में होता है. लेकिन शराब माफियाओं ने अब इस मशीन को भी शराब की तस्करी में इस्तेमाल कर रहे हैं. चेनारी के खुरमाबाद में NH-2 पर प्रशासन ने यह कार्रवाई करते हुए हार्वेस्टर को जप्त किया है.