आकाशीय बिजली से दो युवकों की मौत
बाढ़ (अभिषेक कुमार सिन्हा – The Bihar Now) | मंगलवार को वज्रपात से पूरे प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो गई जिसमें बाढ़ प्रखण्ड के दो युवक भी शामिल हैं. पहले युवक की मौत पंडारक थाना क्षेत्र में हुई. मृतक बारिश के कारण आम के एक बगीचे में छुप गया जहां उस पर आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दूसरी घटना एनटीपीसी थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा गांव में हुई जहां एक 15 वर्षीय युवक बारिश होने के वक्त अपने घर के अंदर खिड़की के पास बैठा था. उसी व्यक्त बिजली खिड़की के अंदर उसपर गिरी और उसकी भी मौत मौके पर ही हो गई.
दोनों थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.