महिला चोर ने उड़ाए हजारों रुपये के ज्वेलरी, CCTV में कैद हुई वारदात
पटना (TBN रिपोर्टर) | राजधानी के पीरबहोर थानांतर्गत हथुआ मार्किट स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. इस दुकान से एक महिला ग्राहक ने चुपके से सेल्समैन की आँखों में धूल झोंक कर एक अंगूठी गायब कर दी. दुकानदार के मुताबिक यह घटना दिन के तकरीबन 3 से 3:30 बजे की है. उसने बताया कि उसकी दुकान रत्नालय ज्वेलर्स में कार्यरत एक सेल्समैन से एक महिला ग्राहक ने लगभग ₹25300 कीमत की एक अंगूठी गायब कर दी. यह वाकया तब हुआ जब सेल्समैन महिला को अंगूठी दिखा रहा था. तभी उस महिला चोर ने उसे केलकुलेटर पर अंगूठी की कीमत जानने के बहाने अपने बातों में फंसा कर अंगूठी गायब कर दी. अंगूठी के चोरी होनी की बात का तब पता चला जब रात को स्टॉक का मिलान किया गया. चोरी होने की वजह के लिए जब सीसीटीवी को खंगाला गया तो उस महिला के द्वारा अंगूठी गायब करने का मामला सामने आया. फिलहाल चोरी के इस मामले को पीरबहोर थाने में दर्ज करा दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर उस महिला चोर का पता लगा रही है.