क्वारंटाइन सेंटर पर लापरवाही

सीतामढ़ी (TBN रिपोर्ट) | जिले के बैरगनिया प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर पर स्थानीय पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है. इससे इस क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि क्वारंटाइन सेंटर पर भोजन में दिये जा रहे दाल में कीड़ा मिल रहा है. यहां सोने के लिए भी गंदा बिस्तर मिल रहा है. साथ ही, रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस तरह की व्यवस्था में 21 दिनों तक क्वारंटाइन रहना एक समस्या बन चुकी है.