कुव्यवस्था से नाराज क्वारंटाइन सेंटर से भागे 150 मजदूर
पूर्वी चंपारण (TBN रिपोर्ट) | बिहार में क्वारंटाइन सेंटर में फैली हुई कुव्यवस्था, बदहाली और सुरक्षा के कमज़ोर इंतजामों ने राज्य सरकार की व्यवस्था प्रणाली पर असंख्य सवाल खड़े कर दिए हैं. क्वारंटाइन सेंटर में हुई लापरवाही की एक ऐसी घटना सामने आयी है. जिसमे क्वारंटाइन सेंटर से लगभग 150 अप्रवासी मजदूर भाग निकले है.
खबर के अनुसार जिले के चिरैया प्रखंड के महुआवा महाविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासियों के लिए खाने और रहने की ठीक तरह से व्यवस्था न होने से नाराज़ प्रवासी मजदूरों ने क्वारंटाइन सेंटर की समस्याओं को अधिकारी के सामने रखा.
लेकिन अधिकारी के द्वारा समस्याओं का समाधान निकालने की जगह मजदूरों को अपने अपने घर जाने का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद लगभग 150 प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन सेंटर से भाग निकले. इस मामले के बारे में अभी तक किसी उच्चाधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है.
बता दें आज जिले में 26 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे और इतनी बड़ी संख्या में क्वारंटाइन सेंटर से मजदूरों के भाग जाने से जिले की स्तिथि बेहद गंभीर होने की सम्भावना है.